Saturday, April 26, 2025

अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगी होम्योपैथिक औषधि

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ महेश चन्द्र जोशी ने बुधवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम 30 की किट सौंपी। डीएम राजगुरु ने होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्करों को भी उक्त औषधि उपलब्ध करायी जाये जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े ताकि फ्रंटलाइन वर्कर समाज हित में अपनी सेवायें निरंतर देते रहे।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एलबम 30 किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार उपस्थित थे।

Read more

Local News

Translate »