Monday, July 14, 2025

अब पहाड़ में यहाँ ऑनलाइन बुकिंग पर ही रसोई गैस मिलेगी

Share

भोंपूराम खबरी,अल्मोड़ा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के अल्मोड़ा गैस सर्विस से जुड़े उपभोक्ताओं को नए सिलेंडर लेने के लिए अब आन लाइन बुकिंग करना जरूरी हो गया है। मैन्युअल बुकिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। ऐजेंसी की ओर से इसबात की जानकारी दी गई है। इसके तहत एजेंसी के एलपीजी ग्राहकों को गैस रिफिल करवाने के लिए ऑनलाइ बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है।

भविष्य में किसी ग्राहक के द्वारा ऑनलाइन बुकिंग ना कराए जाने की स्तिथि में गैस सिलेंडर नहीं मिलेंगे।इसके लिए गैस कनेक्शन को अपने मोबाइल से लिंक करना होगा ताकि ऑनलाइन बुकिंग से सिलेडर रिफ्लि करवाया जा सकता है। ऐजेंसी के स्थानीय प्रबंधक मुकेश जलाल ने बताया कि ग्राहक द्वारा अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर केवल मिस्ड कॉल करनी है आपकी गैस बुक हो जायेगी।

गैस लेते समय अपनी बुकिंग संख्या तथा 4 अंकों का डीएसी कोड डिलीवरी करने वाले कर्मचारी को देना है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके की आपके द्वारा रिफ्लि डिलीवरी प्राप्त कर ली गई है। किसी भी जानकारी के लिए तथा अपना न. रजिस्टर कराने के लिए आप 05962-230153 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

Read more

Local News

Translate »