

भोंपूराम खबरी। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी का बड़ा बयान। उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ यूपी पुलिस भी कर रही है अच्छा कार्य। अपने पूर्ववर्ती बयान को ले कर दिया स्पष्टीकरण। निर्दोष को न हो सजा, यह हमारा ध्येय मंतव्य। आपसी सामंजस्य से ही अपराध पर लगा रहे लगाम एवं अपराधियों को कर रहे जेल के अंदर। उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में निर्दोषों को भी जेल भेजा जाता है और फर्जी खुलासे किए जाते हैं। प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची थी इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पर ही बड़ा आरोप लगा दिया।

उत्तराखंड के ACS गृह का बयान देखा और सुना है। ये बयान खेद जनक है और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा जिन्हें न्यायालय ने सज़ा दी है वे निर्दोष लगते हैं? क्या ज़फर जो खनन माफिया है वे निर्दोष लगते हैं?,उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपराध और अपराधियों के प्रति कार्रवाई करके एक नजीर प्रस्तुत की है। उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि इस तरह के गैर ज़िम्मेदाराना बयान पर रोक लगाई जाए।