Monday, July 14, 2025

अपनी ही शादी में पार्षद ने कर दी हर्ष फायरिंग,हुई कार्रवाई

Share

भोंपूराम खबरी। शादी में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब खबर हरिद्वार जिले से है। जहां एक नामित पार्षद ने अपनी ही शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर दी। इसके बाद हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ज्वालापुर पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि राइफल और लाइसेंस भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी कहना है कि हर्ष फायरिंग के आरोपी हारून खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राइफल और लाइसेंस को भी जब्त कर निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

Read more

Local News

Translate »