Monday, July 14, 2025

अनूप मलिक बने वन विभाग के मुखिया

Share

भोंपूराम खबरी। अनूप मलिक, भा०व० से०- उत्तराखण्ड संवर्ग (बैच वर्ष 1987), प्रमुख वन संरक्षक को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), सर्वोच्च वेतनमान, (वेतन मैट्रिक्स के स्तर 17- रू० 2,25,000 ) श्रेणी में प्रोन्नति करते हुए कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से प्रमुख वन संरक्षक (HOFF), उत्तराखण्ड देहरादून के पद पर तैनात किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

Read more

Local News

Translate »