
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रोडवेज के आस पास अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही पुलिस भी प्रशासन का साथ देने को तैयार है। बाहर से भी पुलिस फोर्स को बुलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर व्यापारी भी प्रशासन से लडने की तैयारी में दिख रहा है। बता दें कि एनएच की जद आने वाले अतिक्रमण को ढहाने के लिए प्रशासन पिछले कई दिनों से कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को पूरी तैयारियां कर ली है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के अधिकारी भी पूरी तरह तैयार है। गुरुवार को एसएसपी के कैंप कार्यालय में एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ रणनीति भी बना ली। शुक्रवार सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने की चर्चाएं तेज हो गई। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने भी प्रशासन से लडने को कमर कस ली है। धरना स्थल पर एकत्रित व्यापारियों ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है। शहर में इस तरह की भी चर्चाएं हो रही है,क्या प्रशासन अतिक्रमण हटा पाएगा?शपुलिस लाईन में एसएसपी ने अधीनस्थों को दिए निर्देशरुद्रपुर। शुक्रवार को एनएच की जद आने वाले अतिक्रमण को ढहाने के लिए पुलिस फोर्स पुलिस लाईन में एकत्रित हो रही है। शाम को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी फोर्स को ब्रीफ किया। एसएसपी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएसपी अधीनस्थों को ड्यूटी पर मुस्तैदी से रहने के निर्देश दिए हैं।
