भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर के प्रसिद्ध अटरिया माता मंदिर की जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बाद प्रशासन ने पैमाइस शुरू कर दी है। शनिवार को एसडीएम प्रत्यूष सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मंदिर व आसपास की जमीन की नपाई की। बताया जा रहा की मंदिर के आसपास सीलिंग की जमीन भी है, नपाई के दौरान सीलिंग की जमीन पर कुछ काश्तकारों का कब्जा समाने आया है, फिलहाल राजस्व विभाग कि टीम मंगलवार को फिर पैमाइस कर मेरा समिति, सीलिंग और काश्तकारों की जमीन की हदबंदी करेगी।
अटरिया मेला इसी माह 29 मार्च से शुरू होने वाला है। मेले से पहले मंदिर कमेटी और मेला कमेटी के लोगों में विवाद चल रहा। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने ही प्रशासन से जमीन की हदबंदी की मांग की है।