Monday, July 14, 2025

अज्ञात वाहन चोर ने बुलेट मोटरसाइकिल पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। वाहन चोर गिरोह की दस्तक से पुलिस प्रशासन में उस समय खलबली मच गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बुलेट मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। वाहन स्वामी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात वाहन चोर की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

सुमित वर्मा पुत्र यशपाल वर्मा निवासी महावीर नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 21 जुलाई 2022 को किसी काम के सिलसिले में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या Uk18 M 0902 से ग्राम नारायणपुर दोहरिया में अपने परिचित के घर गया था और जब वह अपने दोपहिया वाहन को घर के बाहर खड़ा कर अपने परिचित से मिलने घर के अंदर गया और कुछ समय बाद जब वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान पर नही मिली जिसके बाद उसने बाइक की काफी तलाश की परंतु बुलेट मोटरसाइकिल का कोई भी सुराग नहीं लगा जिसके बाद उसने 27 जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने पीड़ित सुमित वर्मा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच एसआई गौरव जोशी को सौंपी है।

Read more

Local News

Translate »