
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । निकटवर्ती ग्राम भगवानपुर कलड़िया में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसंे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। जानकारी के अनुसार ग्राम भगवानपुर कलड़िया निवासी 29 वर्षीय हनुमतेन्द्र सिंह सिडकुल स्थित डाबर फैक्ट्री में काम करता था। बताया जाता है कि गत रात्रि वह खाना खाकर घर के दोमंजिल पर बने कमरे में चला गया। प्रातः जब वह नीचे वापस नहीं आया तो परिजन उसे उठाने के लिए दोमंजिल पर गये। जहां हनुमतेन्द्र तार से बने फंदे से दोमंजिल की दीवार पर लटका हुआ देखा गया। यह नजारा देख परिजनों के होश उड़ गये। उन्होंने उसे तत्काल फांसी से उतार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हनुमतेन्द्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। मृतक के पिता का गत अप्रैल माह में बीमारी के चलते निधन हो गया था। जबकि बड़ा भाई दुर्गेन्द्र चीनी मिल किच्छा में कार्यरत है।
