Saturday, April 26, 2025

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर की आत्महत्या

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अज्ञात कारणों चलते युवक ने गले में कपड़ा बांध कर पंखे के कुंडे में लटक कर आत्महत्या कर ली। हालांकि जब तक परिजनों को जानकारी मिली और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर तीन निवासी 28 वर्षीय अमित उर्फ टीपाचाकू पुत्र मोंटू राय किसी टेंट हाउस में काम करता था। शनिवार की रात को वह दोमंजिले में बने कमरे में चला गया था। जहां पर उसने कमरे में फंदा बनाया और पंखे के कुंडे में लटक गया। बताया जा रहा है कि उसकी मां उसके कमरे पहुंची तो उसे फंदे से लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। मां की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे। उसे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआइ ललित चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाईयों में बड़े से छोटा था। मृतक के दो बच्चे भी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही।

Read more

Local News

Translate »