भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। शहर में हो रही अघोषित बिजली कटौती से नाराज व्यापारियों ने बिजली घर का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को ज्ञापन सौंपकर अघोषित बिजली कटौती न किये जाने की मांग की। वही व्यापारियों ने कार्यवाही न होने पर बिजली घर में धरना देने की चेतावनी भी दी।
गुरुवार को प्रांतीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी गाबा चौक स्थित बिजली घर पर एकत्रित हुए और बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती किये जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान व्यापारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। वही अपनी समस्याओं से बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी सौपा। जिसमें कहा गया कि विगत कुछ दिनों से कई-कई घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
संजय जुनेजा ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा कई घंटे विद्युत कटौती करने से व्यापारियों को परेशानी हो रही है। लॉकडाउन में 50 दिन बाजार बंद रहा और अब धीरे-धीरे खुल रहा है तो बिजली विभाग की अघोषित कटौती व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बताया कि वर्तमान में अधिकतर कारोबार ऑनलाइन हो गया है। वही तौल में तराजू भी विद्युत से संचालित होने लगे है। बिजली आपूर्ति न होने से दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होने मांग करी कि बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती बंद करें। जिससे आर्थिक मंदी का सामना कर रहा व्यापारी आसानी से कार्य कर सके। वही उन्होने कार्यवाही न होने पर बिजली विभाग में धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी।
इस दौरान संगठन के महामंत्हरीरीश अरोड़ा, मनीष गोस्वामी, बॉबी टुटेजा, कपिल सचदेवा, पारस अरोड़ा, अनिल रावत, बलजीत सिंह, शिव कुमार बंसल, विजय जग्गा, गौतम सुखीजा, सोनू चावला, पवन गाबा, दीपक गुगलानी, अशोक सुखीजा, पंकज सुखीजा, अरुण अरोड़ा, अरशद, साबिर, दर्शन लाल, पप्पू गाबा, विक्की सिडाना, गौरव गांधी, मुकेश मुंजाल आदि थे।
Share
Read more