
भोंपूराम खबरी,बाजपुर। शहर स्थित ग्राम पंचायत बननाखेड़ा के बल्ली में भीषण अग्निकांड हादसा हुआ है। जिसमें 17 बकरी व एक गाय का लावरा की जलने से मृत्यु हो गयी है व एक गाय एवं दो भैंस बुरी तरह झुलस गई हैं। घटना रात्रि के समय घटित हुई । बल्ली निवासी पदम सिंह पुत्र ईश्वर सिंह के घर में आग किसी कारण आग लग गई। जिसके चलते यह पूरा हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार मौके पर पहुंचे व उपजिलाधिकारी से बात कर तत्काल मौका मुआयना कर मदद करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर वन रेंजर बन्नाखेड़ा लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी रोहित द्वारा मृत पशुओं के पोस्टमार्टम को निर्देशित किया गया। इस दौरान बन्नाखेड़ा ग्राम प्रधान पति प्रमोद कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक दिवाकर आदि मौजूद रहे।
